देश के संविधान को बचाने वालो का साथ दें: घनश्याम सोनी
ghanshyam-soni
दुर्ग। आम आदमी पार्टी दुर्ग के द्वारा आज प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक शीतला मार्केट, पद्मनाभपुर, महराजा चौक सब्जी बाजार, बोरसी सब्जी बाजार, पोटिया चौक और उतई tempostand में आम जन , सब्जी व्यवसायीयो से मिलकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजेन्द्र साहू को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
पार्टी के वरिष्ठ नेता घनश्याम सोनी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुये कहा कि आज हम सब की जिम्मेदारी है कि देश के संविधान को बचाने वालो का साथ दें। यह देश आम आदमीयो का है न कि कुछ पूंजीपतियों का।
प्रचार में लोकसभा दुर्ग के अध्यक्ष डां. एस. के अग्रवाल, दुर्ग विधानसभा के समन्यवक संजय सिंह, मुकेश नायक, रऊफ अंसारी, राहुल त्रिपाठी, घनश्याम सोनी भिलाई, धर्मेन्द्र चौधरी, प्रवीण शर्मा, संजय उपाध्याय, ईश्वर साहू सहित अन्य उपस्थित थे।