गुना में टूटा सर्दी का 25 सालों का रिकॉर्ड:न्यूनतम तापमान @5.2 डिग्री दर्ज; 1999 में दिसंबर के दूसरे हफ्ते में पड़ी थी इतनी तेज ठंड
जिले में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। शुक्रवार-शनिवार रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में और तेज ठंड पड़ने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। दिसंबर के दूसरे हफ्ते में ठंड पड़ने का पिछले 25 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। बता दें कि पिछले पांच दिनों से जिले में शीतलहर जैसी स्थिति है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री, मंगलवार को 7.4, बुधवार को 7.5 और गुरुवार को 7.2 डिग्री, शुक्रवार को 7 और शनिवार को 5.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 24.7, मंगलवार को 24.5, बुधवार को 24.4 दर्ज किया गया। गुरुवार को अधिकतम में एक डिग्री को बढ़ोतरी हुई और यह 25.3 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री दर्ज किया गया है। जिले में अगले कुछ दिन और तेज ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है। इस बार पहले पखवाड़े में ही कड़ाके की ठंड इस साल दिसंबर की सर्दी ने ट्रेंड बदल दिया है। पिछले 10 साल का रिकॉर्ड और ट्रेंड देखें तो दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की ठंड पड़ती रही है, लेकिन इस बार पहले ही पखवाड़े में तेज सर्दी का असर है। हालांकि, जिले में दिसंबर के दूसरे हफ्ते में पिछले 25 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है। इससे पहले वर्ष 1999 में दिसंबर के दूसरे हफ्ते में इतनी तेज सर्दी पड़ी थी। इस वजह से बढ़ी सर्दी पश्चिम-उत्तर भारत में 12.6 किमी की ऊंचाई पर296 किमी प्रतिघंटा की गति से सब ट्रॉपिकल जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं। पहले यह रफ्तार 278 किमी प्रतिघंटा थी। हवा की ऊंचाई कम होने पर ठंड का असर और भी बढ़ जाएगा। उत्तरी हिस्से में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। इस वजह से बर्फ पिघल रही है, जिससे हवा में ठंडक है।
Sat, 14 Dec 2024 06:11:48 +0000
मुरैना में चला नगर निगम का बुलडोजर:अंबाह रोड पर दशकों पुराने फैले अतिक्रमण पर कार्रवाई, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की थी
मुरैना शहर की अंबाह रोड पर पिछले कई दशकों से फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने आज शनिवार को बड़ा कदम उठाया। नगर निगम और पुलिस के संयुक्त अभियान में भारी पुलिस बल के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 552 पर कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान सैकड़ों मकान, दुकानें और अन्य निर्माणों को तोड़ा गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हाईवे पर किसी भी तरह के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि, इस कार्रवाई के दौरान कोई अव्यवस्था या विरोध न हो, इसके लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए। कोतवाली थाना, सिविल लाइन थाना और स्टेशन रोड थाने की पुलिस ने कार्रवाई स्थल पर सुरक्षा संभाल रखी। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से अंजाम दी गई। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने अतिक्रमण थे बाधा का कारण नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, अंबाह रोड राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 552 का हिस्सा है। राजमार्ग पर वर्षों से फैले अवैध अतिक्रमण यातायात और विकास कार्यों में बाधा डाल रहे थे। स्थानीय प्रशासन ने पहले ही इन अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस जारी कर हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद कार्रवाई करना जरूरी हो गया। प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति कार्रवाई के दौरान नगर निगम आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उनका कहना था कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण न केवल यातायात बाधित करता है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा करता है। इस स्थिति को सुधारने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया। प्रभावित लोगों की प्रतिक्रिया अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद प्रभावित लोगों ने प्रशासन पर अपनी आजीविका छीनने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि वे वर्षों से इन जगहों पर व्यवसाय चला रहे थे, और अचानक हुई कार्रवाई से उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा है। हालांकि, प्रशासन ने उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए आश्वासन दिया है कि वैध रूप से कार्य करने वालों को सहयोग दिया जाएगा। भविष्य की कार्रवाई पर जोर अधिकारियों का कहना है कि राजमार्ग के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। राष्ट्रीय और स्थानीय महत्व की सड़कों से अतिक्रमण हटाने की यह मुहिम मुरैना के विकास कार्यों को रफ्तार देगी। यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद इस बड़े अभियान के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद की जा रही है। वर्षों से जाम और सड़क हादसों की शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है, जो आने वाले दिनों में मुरैना शहर की मुख्य सड़कों पर सुगम आवागमन सुनिश्चित करेगा। देखें कार्रवाई के दौरान ली गई तस्वीरें...
Sat, 14 Dec 2024 06:11:48 +0000
डिंडौरी में शीत लहर का प्रकोप जारी:नर्मदा किनारे खड़ी गाड़ियों की छत में जमी बर्फ की चादर, जिला प्रशासन ने बदला स्कूल का टाइम
पिछले तीन दिनों से जारी शीतलहर के चलते डिंडोरी में लगातार तापमान में गिरावट हो रही है। रविवार की सुबह नर्मदा किनारे खड़ी गाड़ियों की छत में बर्फ की परत जम गई। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है।वही शीत लहर के चलते जिला प्रशासन ने सुबह से खुलने वाले स्कूलों के टाइम टेबिल में भी बदलाव कर दिया है।सुबह का तापमान लगभग 3 डिग्री बताया जा रहा है। गाड़ियों में जमी बर्फ की परत, सुबह मार्निंग वॉक में निकलने कम लोग रविवार की सुबह जब दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने नर्मदा किनारे खड़ी गाड़ियों में जाकर देखा तो छत में बर्फ की परत जम चुकी थी।सुबह से मार्निंग वॉक पर भी कम ही लोग सड़कों में दिखे।और ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है।बसों में भी कम ही लोग यात्रा कर रहे है। जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव जारी शीतलहर के चलते सर्व शिक्षा अभियान के डी पी सी राघवेंद्र मिश्रा के प्रतिवेदन पर कलेक्टर हर्ष सिंह ने शनिवार को ही सुबह से खुलने वाले स्कूलों के समय में बदलाव करते हुए सुबह 09 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर दिया है।साथ ही निर्देश जारी किए है कि प्राइमरी,मिडिल , हाई स्कूल ,हाई सेकेंडरी प्राइवेट और शासकीय स्कूल का निरीक्षण अधिकारी करेंगे ।यदि कोई संस्था निर्देशों का पालन नहीं करती तो संस्था प्रमुख के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। दहलन फसलों को नुकसान की आशंका किसान हरि सिंह मरावी ने बताया कि शीत लहर के चलते दलहन की फसलों में ओस की बूंदे जमने लगती है ,जिससे पत्तियां तक जल जाती है और दलहन की फसल पर कीड़े लगने का खतरा बढ़ जाता है।इसलिए ठंड के समय खेत की मेढ़ पर आग जलाकर धुआं करे और कीट नाशक दवाइयों का छिड़काव भी कर सकते है।
Sat, 14 Dec 2024 06:11:47 +0000
आरआरएमबी गुजराती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदौर में कार्यक्रम:चार भाषाओं में प्रकाशित स्कूल की पत्रिका 'प्रयास' का विमोचन
आरआरएमबी गुजराती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक पत्रिका 'प्रयास' का विमोचन संजू कामले (थाना प्रभारी ग्वालटोली) के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विशेष अतिथि के रूप में थे धर्मेंद्र भाई चौहान एवं अध्यक्ष निलेश भाई पटेल। अतिथियो का स्वागत प्राचार्य ज्योत्सना नागदे ने किया। इस अवसर पर सहसचिव राजेन्द्र भाई पटेल, दिलीप परमार, मनोज पटेल, जयेश पारीख, कांतिभाई भगत भी उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि वार्षिक पत्रिका किसी भी विद्यालय का दर्पण होती है जिसमें वर्ष भर की गतिविधियों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया जाता है। छात्र-छात्राएं मन में अंकुरित अपने विचारों को पत्रिका के माध्यम से प्रस्तुत करते हैं।' प्रयास 'पत्रिका में भी हमारे छात्रों ने अपने विचारों को विभिन्न तरीकों से जैसे- कहानी, कविताएं, शिक्षाप्रद लेख, गुदगुदाने वाले चुटकुले, यात्रा वर्णन, रोचक जानकारियो से संयोया है यहां छात्रों की रचनात्मक शक्ति दिखाई देती है।' पत्रिका' प्रयास हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और गुजराती चार भाषाओं में रचनाएं प्रकाशित होती है। कंप्यूटर विभाग, विज्ञान विभाग, पुस्तकालय विभाग और विद्यालय गतिविधियों को विद्यालय प्रांगण के माध्यम से दर्शाया गया है। मेधावी छात्रों की प्रतिभा, खेलों में कुशल नेतृत्त्व करने वाले छात्रों का भी विवरण दिया गया है। पत्रिका के मुख्य पृष्ठ में भारत की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया गया है। इस उपलक्ष्य में छात्र संपादकों को पुरस्कृत भी किया। संजू कांबले ने अपने जीवन में आए उतार चढ़ाव के माध्यम से छात्रों का मनोबल बढ़ाया। विभिन्न खेलों ने नेशनल खेल कर उन्होंने अपनी रुचि के साथ पढ़ाई के माध्यम से अपनी काबिलियत का भी जिक्र कर छात्रों को मोहित किया। उन्होंने कहा कि माता-पिता और अपने शिक्षकों को पैर छूकर सम्मान देने वाले ही सदैव अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं। विशेष अतिथि धर्मेश चौहान ने भी छात्रों को संबोधित किया और ऊर्जा का संचार किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह विद्यालय के चेयरमैन निलेश भाई पटेल एवं प्राचार्य ज्योत्सना नागदे ने प्रदान किए। अतिथियों का स्वागत अशोक सिंह ठाकुर, उमेश लोदवाल, पदमा राठौर, अलका जैन ने किया। वार्षिक पत्रिका की जानकारी वंदना यादव ने दी। कार्यक्रम का संचालन पत्रिका संयोजक निलिपेश पटेल ने किया। अतिथियों का आभार रावरे मैडम ने माना।
Sat, 14 Dec 2024 06:11:47 +0000
हत्या के तीन आरोपियों को आजीवन कारावास:शराब की तस्करी के विवाद में गोली मारकर ली थी दो युवकों की जान
वर्ष 2019 में हुई दो युवकों की हत्या के मामले में सतना की अदालत ने तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उन पर 6 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया गया है। न्यायाधीश विश्वदीपक तिवारी ने 15 सितंबर 2019 को शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र में हुई अमित कुशवाहा उर्फ रिंकू तथा गोलू यादव की हत्या के मामले में फैसला सुनाया है। अदालत ने इस हत्याकांड के आरोपी राकेश अग्रवाल उर्फ चिकना और सौखी लाल कोल को आईपीसी की धारा 302 तथा आरोपी कमल अग्रवाल को आईपीसी की धारा 120 बी के तहत दोषी करार दिया है। तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा और 6 हजार के अर्थदंड से दंडित किया गया है। प्रकरण में अभियोजन की तरफ से जीपी रमेश मिश्रा व एजीपी अखिलेश अवधिया ने पैरवी की। अभियोजन प्रवक्ता के मुताबिक, आरोपियों और मृतकों के बीच क्षेत्र में शराब की अवैध तस्करी को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपियों ने 15 सितंबर 2019 को योजनाबद्ध तरीके से मृतक अमित उर्फ रिंकू कुशवाहा व गोलू यादव को बहाने से बुलाया। इसी दौरान आरोपियों ने अपने साथी कमल अग्रवाल से पिस्टल मंगाई और दोनों को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। कोलगवां थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और विवेचना के बाद प्रकरण विचारण के लिए अदालत में प्रस्तुत किया।
Sat, 14 Dec 2024 06:11:46 +0000
सीहोर में कॉम्बिंग गस्त- 110 वारंटियों को किया गिरफ्तार:178 चिह्नित अपराधियों को चेक भी किया; 200 से अधिक की पुलिस टीम ने संभाला मोर्चा
सीहोर जिले में लगभग 200 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने 12 से 5 बजे तक की कॉम्बिंग गस्त की। 110 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। 178 चिह्नित अपराधियों को चेक भी किया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला सीहोर में कॉम्बिंग गश्त की गई। एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने कॉम्बिंग गश्त के लिए थाना आष्टा एवं पार्वती के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देकर रवाना किया। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग द्वारा थाना कोतवाली एवं मण्डी तथा जिले के अनुभाग बुदनी, नसरूल्लागंज एवं सीहोर देहात अनुभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को अनुभाग प्रभारियों द्वारा आवश्यक निर्देश देकर रवाना किया । 200 पुलिस अधिकारी शामिल हुए लगभग 200 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी की अलग अलग टीम बनाकर कॉम्बिंग गस्त की गई। कॉम्बिंग गश्त के दौरान कुल 110 वारंटी स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया। 178 चिह्नित अपराधी, जिला बदर, निगरानी बदमाश, गुण्डा को चेक करने की कार्रवाई भी की। पुलिस अधीक्षक देंगे इनाम बताया गया कि कार्रवाई अपराधों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण की दृष्टि से सम्पूर्ण जिले के थाना क्षेत्रों में प्रभावी रात्रि कॉम्बिंग गश्त की गई। कॉम्बिंग गस्त की टीम को पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा इनाम दिया जाएगा। एसपी दीपक शुक्ला ने कहा कि कार्रवाई अपराध नियंत्रण की दृष्टि से आगे भी लगातार होती रहेगी।
Thu, 12 Dec 2024 09:21:29 +0000
शाजापुर की सड़क पर लड़े सांड़, कई वाहन चालक घायल:करीब आधा घंटे तक रहा दहशत का माहौल, जान बचाने के लिए भागते दिखे राहगीर
शाजापुर शहर के मुख्य मार्ग नई सड़क पर गुरुवार को दो सांड़ों में लड़ाई हो गई। दोनों करीब आधा घंटे तक लड़ते रहे। दोनों ने लड़ाई में कई वाहनों को चपेट में ले लिया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। सड़क पर करीब 200 मीटर के दायरे में दोनों एक-दूसरे को खदेड़ रहे थे। मरने-मारने पर उतारू इन सांड़ों के कारण यहां करीब आधे घंटे तक दहशत का माहौल रहा। सांड़ों से बचने के लिए राहगीर यहां-वहां भागते भी देखे गए। आए दिन होती है सांड़ों की लड़ाई सांड़ों की लड़ाई पहली बार नही हैं। ऐसे मामले शहर के कई क्षेत्रों में पहले भी सामने आ चुके हैं। कई बार सांड़ों के कारण लोग हादसों का शिकार हो चुके हैं और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। यहां तक कि आवारा मवेशी के हमले से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा सड़क पर जमा मवेशियों के कारण कई बार हादसे भी हुए, जिससे लोगों की जान पर बन आई। सीएमओ बोले- आवारा मवेशियों को गोशाला भेजेंगे घटनाएं सामने आने के बाद नगर पालिका ने मवेशियों को शहर से बाहर करने के लिए अभियान भी चलाए, किंतु इनका ज्यादा असर देखने को नहीं मिला। आवारा मवेशियों का आतंक शहर के लेकर हाईवे तक बना हुआ है। मामले में नगर पालिका सीएमओ डॉ. मधु सक्सेना ने बताया कि शहर से आवारा मवेशियों को गोशाला भेजा जा रहा है।
Thu, 12 Dec 2024 09:21:29 +0000
धार में गीता जयंती पर जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित:राष्ट्रीय कवि संदीप शर्मा बोले- विश्व का सर्वाेच्च ज्ञान गीता में है
गुरुवार को धार के श्री विक्रम ज्ञान मंदिर में गीता जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यवक्ता राष्ट्रीय कवि संदीप शर्मा ने संबोधित किया।। उन्होंने कहा कि, गीता सर्व प्रवाह मान ज्ञान है, विश्व का सर्वाेच्च ज्ञान गीता में है। गीता हमें सिखाती है कि हम अकर्मण्यता न करें, बल्कि कर्म करने की ही प्रेरणा दी। हमें गीता ने वह ज्ञान दिया है, जिसके माध्यम से हम संघर्ष करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। भगवान कृष्ण ने यह कहा है कि ‘‘मैं हूं, मुझ पर भरोसा करो’। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने श्रीमद् भागवत गीता का पूजन और दीप प्रज्वलन करके किया। सभी का स्वागत पवित्र गीता और तुलसी के पौधे का गमले भेंट कर किया गया। शासन और जिला प्रशासन और जिला पुरातत्व, पर्यटन संस्कृति परिषद के माध्यम से आयोजित समारोह में प्रभारी कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत और अनुभाविभागीय अधिकारी धार रोशनी पाटीदार उपस्थित रही। साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत प्रभारी कलेक्टर चौधरी और अपर कलेक्टर रावत ने किया। इस मौके पर भोज शोध संस्थान के निदेशक दीपेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम की रुपे रखा प्रस्तुत की। आयोजन की भावना पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाल गंगाधर तिलक ने गीता के माध्यम से ही यह संदेश दिया था कि ‘‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा,। गीता ने यह संदेश दिया है कि जो हमारा अधिकार है, उसे कैसे प्राप्त किया जाए, जो असत्य और अनाचार है, उसे सहन नहीं किया जाये। असत्य और अधर्म के प्रति संघर्ष करते हुए सत्य और धर्म के लिए लड़ाई लड़नी होगी। इसके पूर्व संगोष्ठी में ध्यान योग विशेषज्ञ डॉ. आनंद रणद्विवे ने अपने विचार रखे। इस मौके पर अपर कलेक्टर रावत ने कहा कि गीता में जो धर्म युद्ध हुआ है, उससे कई प्रेरणादायक बातें सीखने को मिलती हैं। इसके माध्यम से संदेश मिलता है कि भगवान से भौतिक संपदा नहीं मांगी जाएं। यदि हम मांगना है तो स्वयं ईश्वर को ही मांगे, तो हमें सब कुछ मिल जाएगा। भगवान कृष्ण कहते हैं कि ‘‘मेरी शरण में आओ, तो तुम्हें हर संकट से मुक्ति मिलेगी’’। इस मौके पर संगोष्ठी में सेवानिवृत्त प्राचार्य हरिहर दत्त शुक्ला, नवीन शुक्ला और छात्रा सिद्धि सातले ने भी अपने विचार रखें।
Thu, 12 Dec 2024 09:21:28 +0000
सिलवानी वन क्षेत्र के कई इलाकों में बाघ का मूवमेंट:पांच दिनों में चार मवेशियाें का शिकार किया; स्थानीय लोगों में दहशत
रायसेन जिले के सिलवानी वन क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से बाघ का मूवमेंट बना हुआ है। ग्राम पंचायत देवरी के गांव मड़िया में गुरुवार सुबह एक मृत बछड़ा मिला है, जिसे बाघ ने अपना शिकार बनाया था। पिछले पांच दिनों में बाघ तीन गाय और एक बछड़े का शिकार कर चुका है। इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं बाघ के पगमार्क और शिकार की घटनाएं मगरमौली, हथौड़ा और बिघर्रा के आसपास के इलाकों में लगातार दर्ज की जा रही है। इसी के चलते वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। वन विभाग ने एडवाइजरी जारी की वन विभाग की टीमें बाघ की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। साथ ही वन विभाग ने एडवाइजरी जारी कर रात में बाहर न निकलने और मवेशियों को सुरक्षित जगह या घर के अंदर बांधने की अपील की है। स्थानीय लोगों की इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग लगातार हो रहे हमलों के बीच स्थानीय लोग वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाघ को ट्रैक किया जा रहा है। जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे। लेकिन, तब तक ग्रामीणों को पूरी सतर्कता बरतनी होगी।
Thu, 12 Dec 2024 09:20:25 +0000
दिसंबर की सर्दी ने 2 साल का रिकॉर्ड तोड़ा:भोपाल में एक ही रात में 4.5° लुढ़का पारा; सर्द हवाओं से ठिठुरा शहर
भोपाल में दिसंबर की सर्दी ने 2 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक ही रात में पारा 4.5 डिग्री लुढक कर 7.8 डिग्री पहुंच गया, जो पिछले दो साल में सबसे कम है। 2022 और 2023 में न्यूनतम तापमान 8.6 और 8.8 डिग्री रहा था। मंगलवार सुबह से ही सर्द हवाएं चल रही हैं। जिससे लोग ठिठुर गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बर्फीली हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ी है, जो आने वाले दिनों में जारी रहेगी। ऐसे में दिन और रात दोनों ही ठंडे रहेंगे। सर्द हवा की वजह से मंगलवार में दिन का तापमान लुढक सकता है। सोमवार को अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री रहा था। दिसंबर में कड़ाके की ठंड का ट्रेंड भोपाल में दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की ठंड का ट्रेंड है, लेकिन इस बार पहले पखवाड़े में ही तेज सर्दी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 10 साल में रात का टेम्प्रेचर 9 डिग्री के नीचे ही रहा। वहीं, 58 साल पहले, 11 दिसंबर 1966 को पारा 3.1 डिग्री तक पहुंच चुका है, जो ओवर ऑल रिकॉर्ड है। वर्ष 2021 में तापमान 3.4 डिग्री रहा था। 10 में से 5 साल पारा 30 डिग्री के पार पिछले 10 साल में जहां रातें ठंडी रही। वहीं, दिन में टेम्प्रेचर बढ़ा हुआ रहा। साल 2020 में 7 दिसंबर को तापमान 32.6 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं, 10 में से पांच साल दिन का टेम्परेचर 30 डिग्री से ज्यादा ही रहा। नवंबर में रिकॉर्ड तोड़ चुकी ठंड बता दें कि इस बार ठंड का असर ज्यादा है। नवंबर में 36 साल का रिकॉर्ड ठंड तोड़ चुकी है। वहीं, दिसंबर की पहली ही रात पारा 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले साल से कम है। यानी, पिछले साल का रिकॉर्ड तो टूट ही गया है। दिसंबर में भी सर्दी ने दो साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जानिए, वर्ष 2014 से 2023 तक कैसा रहा मौसम...
Tue, 10 Dec 2024 06:18:37 +0000