दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक जीत दिलाने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने में जुटे विधायक ललित चंद्राकर

durg-garamin-vidhansabha

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक जीत दिलाने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने में जुटे विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत  डुमरडीह, उमरपोटी, पुरई, पाउवारा, बोरिगारका, करगाडिह, कोकड़ी,कोड़िया, खम्हरिया, अंडा, भानपुरी, कुथरेल, जांजगीरी , चंदखुरी शक्ति केंद्र की महत्वपूर्ण बैठक विधायक ललित चंद्राकर की उपस्थिति में संपन्न हुई। आयोजित बैठक में लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित हो इसके लिए विधायक ललित चंद्राकर के द्वारा कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए आह्वान किया गया कि आप सभी चुनाव के हवन कुंड में अपनी आहुति देने के लिए तैयार हो जाए। इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर के साथ जिला मंत्री रोहित साहू, मंडल अध्यक्ष फते लाल वर्मा, महामंत्री सोनू राजपूत, पुकेश चंद्राकर, डॉ अनिल साहू उपस्थित रहे। विधायक ललित चंद्राकर संबोधित करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं को कहा कि विधानसभा के चुनाव में आप सभी ने अपने अथक परिश्रम से एक ऐतिहासिक परिणाम दिया था अब फिर से केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार को तीसरी बार लाने के लिए आप सभी तैयार हो जाएं। आज उनके नेतृत्व देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है आप सभी ने देखा उनके नेतृत्व में हमारा देश आत्मनिर्भर बन रहा है। आप सभी पूर्ण रूप से परिपक्व कार्यकरता है और अपने कार्य को बखूबी जानते हैं। मेरा आग्रह है कि आप सभी आगामी दिनों कमर कस कर पार्टी की जीत में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए इस चुनावी हवन कुंड में अपनी आहुति प्रदान करें।