भारतीय स्टेट बैंक अवार्ड स्टाफ एम्प्लोयीस यूनियन का 9 वां आंचलिक सम्मलेन कल
app-news
दुर्ग। शनिवार 25 मई को भारतीय स्टेट बैंक अवार्ड स्टाफ एम्प्लोयीस यूनियन भोपाल का 09 वां आंचलिक सम्मलेन का आयोजन किया गया है। जिसमें आल इंडिया स्टेट बैंक स्टाफ फेडरेशन के अध्यक्ष एवं भोपाल कर्मचारी संघ के महासचिव कॉम. अरुण भागोलिवाल सम्मलेन को संबोधित करेंगे।क्षेत्रीय सचिव क्षेत्र 2 भिलाई अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि सम्मलेन सुबह 10 बजे SNG विद्यालय, सेक्टर 4, भिलाई में आयोजित किया गया है। जिसमें बदलते परिवेश में कर्मचारियों के अधिकारों और हितों के विषय में चर्चा की जाएगी। साथ ही वैश्विक अर्थव्यवस्था में बैंक के महत्व एवं योगदान पर भी प्रकाश डाला जाएगा।
इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।