जिला शिक्षण समिति दुर्ग के प्रवीण चंद्र तिवारी अध्यक्ष एवं दिलीप इंगले सचिव दूसरी बार निर्वाचित...
app-news
दुर्ग। सेठ रतनचंद सुराना कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सेठ रतनचंद सुराना विधि महाविद्यालय, सेठ बद्रीलाल खण्डेलवाल शिक्षा महाविद्यालय, दाऊ ररू. प्रसाद राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शहीद भगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जैसी शिक्षण संस्थाओं को संचालित करने वाली अंचल की प्राचीनतम जिला शिक्षण समिति दुर्ग की कार्यकारिणी का आम चुनाव 11 मई 2024 को सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम आम सभा में उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन किया गया। डॉ. जयराम अययर, श्रीमती मधु गोस्वामी, प्रहलाद कुमार तिवारी, बख्शीश सिंह खनूजा, दुष्यंत कुमार शर्मा, हरेकृष्ण तिवारी, दिलीप इंगले, ख्वाजा फखरूद्दीन फारूकी, शिवाज राऊत, मनोज शर्मा, प्रवीण चंद्र तिवारी, कुलवंत सिंह भाटिया, मलय जैन, मनोज मिश्रा, अनिल कुमार सुराना, प्रेमचंद देवांगन, अखिलेश कुमार अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुये। कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा प्रवीण चंद्र तिवारी को अध्यक्ष एवं दिलीप इंगले को सचिव पद हेतु निर्वाचित किया गया। सभी पदों के लिये निर्वाचन निर्विरोध रहा।
दूसरी बार निर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण चंद्र तिवारी एवं सचिव दिलीप इंगले द्वारा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। आम चुनाव का सफल संचालन मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. अजय लांजेवार एवं सहायक चुनाव अधिकारी संजय लाल द्वारा किया गया।