..जब डॉ आदर्श  पांडे ने स्वयं रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

app-news

..जब डॉ आदर्श  पांडे ने स्वयं रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

दुर्ग। ऐसा उदाहरण बिरले देखने मिलता है कि किसी जरूरतमंद मरीज को डॉक्टर स्वयं अपना खून देकर जान बचाए। पर यह वाकया दुर्ग जिला अस्पताल में हुआ। डॉ आदर्श पांडे ने अपना खून देकर मरीज की जान बचाई। शासकीय पांडुरंग रामाराव जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में रक्त की महती आवश्यकता के लिए   कलेक्टर के दिशा निर्देश,  सीएमएचओ और सिविल सर्जन के मार्गदर्शन मिला था। रक्त दान महादान की मूल्यवान भावना के तहत व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर संबंधित रक्तदाता को रक्तदान भी करते हैं। इसी तारतम्य में जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज हेमलाल को तीन यूनिट AB  नेगेटिव की आवश्यकता थी। जिसे दो यूनिट रक्त जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक से प्रदान किया जा चुका था । एक यूनिट की आवश्यकता और थी,   कोई डोनर भी उपलब्ध  नहीं था।

नोडल अधिकारी डा प्रवीण अग्रवाल के व्यक्तिगत संपर्क से जिला चिकित्सालय के  Dr आदर्श  पांडे द्वारा AB negative रक्त दान किया गया  एवम्   सिकल सेल के भर्ती गंभीर मरीज  के लिए तिलक भुवनेश्वर द्वारा AB पॉजिटिव रक्त दान किया गया। उल्लेखनीय हो की कुछ माह पहले  देर रात को एक गंभीर मरीज के लिए  रक्त  की व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी डॉ प्रवीण अग्रवाल स्वयं  पहुंचे थे। इस रक्तदान की उपलब्धता के मूल्यवान अवसर पर  मार्गदर्शन Dr प्रवीण अग्रवाल, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य एवम् जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर, मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर का और जिनका उल्लेखनीय योगदान था वही आजीवन सदस्य सतीश सुराना,  काउंसलर एंटोनी, लैब टेक्नीशियन इंचार्ज रूपेश, सिस्टर तरुणा, टेक्नीशियन तरन्नुम , दिनेश, कुसुम, हिमांशु और माला आदि का सहयोग रहा।