आरसीएस कालेज के छात्रों ने शत प्रतिशत मतदान के लिए चलाया जागरूकता अभियान..

rcs-college

आरसीएस कालेज के छात्रों ने शत प्रतिशत मतदान के लिए चलाया जागरूकता अभियान..

-  कहा हम तो मतदान करेंगें, आप भी अवश्य मतदान करें      

दुर्ग। आरसीएस लॉ कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, बीपीएड कॉलेज के छात्रगण, प्रोफेसर,डाक्टर सहित जागरूक नागरिकों ने इंदिरा मार्केट क्षेत्र में मतदान जागरूकता संदेश  बैनर व फ्लैक्स के माध्यम से मतदान जागरूकता कार्यक्रम किया।जागरूकता कार्यक्रम में प्रोफेसर सहित नागरिकों ने कहा कि वोट डालने का अधिकार हमें संविधान से मिला है। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान तथा निर्वाचन संबंधी जागरूकता जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में गुरुवार को  डॉक्टर जयराम अय्यर द्वारा मतदाताओं को 100% मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इंदिरा मार्केट में भ्रमण किया गया। प्रवीण तिवारी, दिलीप इंगले ,अखिलेश अग्रवाल, डॉक्टर शरद अग्रवाल, शिवराज रावत, आरसीएस लॉ कॉलेज कॉमर्स कॉलेज बीपीएड कॉलेज के छात्रगण विशेष  रूप से उपस्थित थे। प्राचार्य पूजा मल्होत्रा, निधि मिश्रा, भावना वर्मा, प्राचार्य उमाकांत सिंह, मनोज कुशवाहा, प्राचार्य अखिलेश अग्रवाल, राजेंद्र दुबे सर, सुरेंद्र राजपूत, कुलवंत सिंह भाटिया, अनिल सुराणा, शिवराज रावत, डॉक्टर शरद अग्रवाल, भावना दुबे की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए शहर के मतदाताओं को भी लोकसभा चुनाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में बताया गया कि एक-एक वोट लोकतंत्र के लिए आवश्यक है, आपका एक वोट अमूल्य है। इसलिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर सभी को वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 07 मई को मतदान होना है। आप सभी को इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना है। मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शपथ दिलाई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे।