आमदी के श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
hanuman-mandir
दुर्ग।श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर,आमदी सेक्टर 9 मे हनुमान जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई ।मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भूधर चंद्राकार सहित सदस्यगण व मातृशक्तियो द्वारा ब्रम्हमुहूर्त मै भक्तिभाव के साथ पूजा अर्चना की गई ।आरती के समय हजारों श्रद्धालुओं उपस्थित थे ।न्यास समिति के सदस्यों मै सतीश चंद्राकार प्रताप चंद्राकार क्षीतिश चंद्राकार विशाल चंद्राकार हीरामणि चंद्राकार नवनीत चंद्राकार उत्तम चंद्राकार व्वस्थापक नीतीश चंद्राकार सहित सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थे ।
व्वथापक नीतीश चंद्राकार ने बताया कि श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा सन् 1866 में ग्राम आमदी के लंबरदार एवं मालगुजार स्व. रायसाहब दाऊ माधो प्रसाद चन्द्राकर उप नाम (ठगड़ा दाऊ) के द्वारा किया गया है। रायसाहब दाऊ टीवीमाधो प्रसाद चन्द्राकर द्वारा श्री राम जानकी मंदिर दुर्ग एवं रायसाहब दाऊ माधो प्रसाद चन्द्राकर जलाशय - प्रचलित नाम ठगड़ाबांध का निर्माण भी दाऊ माधो प्रसाद चन्द्राकर द्वारा किया गया है।
उन्होंने बताया कि स्व. रायसाहब दाऊ माधो प्रसाद चन्द्राकर सेन्ट्रल प्रॉविंसेस के जूरी के सदस्य एवं कृषि रत्न की उपाधि से सम्मानित किये गये थे। इस मंदिर की देखरेख की व्यवस्था दाऊ माधो प्रसाद चन्द्राकर के मृत्यु के उपरान्त तत्कालीन माल गुजार स्व. दाऊ लाला राम चन्द्राकर एवं स्व. दाऊ विष्णु प्रसाद चन्द्राकर द्वारा किया जाता था। वर्तमान में इस मंदिर की देखरेख इनके वंशजों के द्वारा किया जा रहा है। श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर की अच्छे से देखरेख हो सके इस हेतु रायसाहब दाऊ माधो प्रसाद चन्द्राकर के वंशज डॉ. जीवन लाल चन्द्राकर द्वारा 13 नवंबर 1971 को न्यास का विधिवत गठन किया गया। इस न्यास के प्रथम अध्यक्ष स्व. डॉ. जीवन लाल चन्द्राकर, द्वितीय अध्यक्ष स्व. डॉ. मंगल प्रसाद चन्द्राकर, वर्तमान अध्यक्ष डॉ. भूधर लाल चन्द्राकर एवं न्यास के व्यवस्थापक नितिश चन्द्राकर है स्व. रायसाहब दाऊ माधो प्रसाद चन्द्राकर न्यास के तरफ से पूजा के लिये स्व. नर्मदा प्रसाद तिवारी को पूजारी के रूप में नियुक्त किया गया था। वर्तमान में उनके परिवार के सदस्य श्री कमलाकांत तिवारी कार्य संभाले हुए है।