रक्तदान कर महादान का दिया संदेश
blood donation
दुर्ग । रक्तदान-महादान जनकल्याण संस्था मरोदा द्वारा जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 37 यूनिट रक्त संग्रहित किए गए। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया गया। रक्तदान शिविर दुर्ग जिला रक्त केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल एवं प्रभारी अधिकारी डॉ. पीयूष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ब्लड बैंक स्टाफ ने सेवाएं दी। इस दौरान संस्था के विक्रम कुमार, रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रबंधकारिणी सदस्य और जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर, मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर,विजय ताम्रकार मौजूद रहे और उन्होने रक्तदाताओं के सेवाभावी कार्यों की सराहना की।