भगवान झूलेलाल की जयंती पर मंदिर में उमड़ी लोगों की भीड़
bhagwan-jhulelal-jaynti
दुर्ग। वरुणदेव भगवान झूलेलाल जी की जयंती बुधवार को सिंधी समाज द्वारा पूरे श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सिंधी कालोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में सुबह से ही भगवान झूलेलाल जी और बाराणा साहेब के दर्शन के लिए सिंधी समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों का तांता लगा रहा है। लोगों ने यहां भगवान झूलेलाल के भजनों पर नाच-गाकर अपनी आस्था प्रगट की। दुर्ग लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू, विधायक गजेन्द्र यादव, पूर्व विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा, पूर्व सभापति राजकुमार नारायणी, पार्षद नरेश तेजवानी,शिवेन्द्र सिंह परिहार एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी दर्शन के लिए झूलेलाल मंदिर पहुंचे।
उन्होने दर्शनकर भगवान झूलेलाल से शहर की सुख समृद्धि एवं खुशियाली के लिए कामना की।
इस अवसर पर शदाणी युवा मंडल द्वारा सिंधी कालोनी स्टेशन रोड में प्रसाद एवं शर्बत का वितरण किया गया। प्रसाद एवं शर्बत ग्रहण करने यहां लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी। सेवा कार्य में विधायक गजेन्द्र यादव ने भी सहभागिता देकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया। प्रसादी व शर्बत वितरण में शदाणी युवा मंडल के अध्यक्ष राजू पाहूजा, अमर बख्तियार, दर्शन किंगरानी, मुकेश मोहनानी, रवि शादीजा, विक्रम अंदानी, अनिल बदानी, नानक मेघवानी, रोशन गणेशानी, नरेश हितलानी, हीरा जसवानी, अजीत खत्री, मनीष मंगलानी, राम रत्नानी एवं अन्य सदस्यों ने सेवा दी। वहीं पूज्य सिंधी जनरल पंचायत और सिंधुड़ी सेवा समिति ने सिंधी धर्मशाला में भंडारा का आयोजन किया। जहां सिंधी समाज के अलावा अन्य समाजों के लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। यहां भी विधायक गजेन्द्र यादव भाजपा कार्यकर्त्ताओं के साथ पहुंचे और सिंधी समाज के वरिष्ठजनों से मुलाकात कर उन्हे भगवान झूलेलाल जयंती की बधाई दी। तत्पश्चात विधायक गजेन्द्र यादव ने अन्य श्रद्धालुओं के साथ बैठकर भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया।
महाप्रसाद वितरण के दौरान पूज्य सिंधी जनरल पंचायत, सिंधुड़ी सेवा समिति के पदाधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। सिंधी समाज द्वारा शाम को बाराणा साहेब की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ सिंधी कालोनी से प्रारंभ होकर पोलसायपारा, इंदिरा मार्केट, पुराना बस स्टैण्ड पहुंची। शाम को शिवनाथ नदी घाट में दीपों से महाआरती का आयोजन किया गया है। महाआरती उपरांत बाराणा साहेब का विसर्जन शिवनाथ नदी में किया जाएगा। शोभायात्रा का पूरे रास्तेभर सिंधी समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया और प्रसादी व शर्बत का वितरण कर भगवान झूलेलाल जयंती की खुशियां मनाई। पोलसायपारा लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास कोटवानी परिवार द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल लोगों को शर्बत बांटे गए। शर्बत वितरण में अमर कोटवानी, सिद्ध कोटवानी, कोटवानी परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश मंत्री अशोक राठी, चेम्बर जिलाध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा व अन्य व्यापारियों ने सेवाएं दी।
शोभायात्रा में महेश गणेशानी, डॉ. घनश्याम दास राजपाल, किशन आहूजा, हशमराम, पार्षद नरेश तेजवानी, मोहनलाल केसवानी, अटल गोदवानी, आसनदास मोहनानी, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स दुर्ग युवा विंग अध्यक्ष रवि केवलतानी, हरीशचंद सचदेव, राम रत्नानी, मोती राजपाल, विनोद, लीलाराम मेघवानी, मनीष नामदेव, होरा मधनानी, चंदर जे कुकरेजा, सुमीत कुकरेजा, राजा खत्री के अलावा सिंधी समाज की महिलाएं व पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए।