मतगणना कल, शाम तक आएंगे परिणाम
app-news
मतगणना के दौरान होगी त्रिस्तरीय सुरक्षा, पासधारी को ही मिलेगा प्रवेश
दुर्ग । दुर्ग लोकसभा चुनाव के मतों की गणना कल 4 जून को की जाएगी। मतगणना के लिए जुनवानी स्थित श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरु होगी। पहले डाकमतों की गणना की जाएगी। तत्पश्चात् ईवीएम मशीन के मतों की गिनती की जाएगी। मतगणना के लिए विधानसभावार 14-14 टेबल लगाए गए है। चक्रवार मतों की गिनती की जाएगी। एक चक्र पूरा होने के उपरांत मतों के आंकड़े सार्वजनिक किए जाएंगे। मतों की गणना के लिए 1 हजार अधिकारी व कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है। मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजमात किए गए है। भीषण गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल में 50 डॉक्टरों, नर्सों व स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है। इसके अलावा नीबू पानी पिलाने के लिए प्रत्येक कमरों में 4-4 कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है। मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए अधिकृत प्रवेश पास अनिवार्य होगा। मतगणना की तैयारियों को जांचने सोमवार को मॉकड्रिल भी किया गया। बहरहाल दुर्ग लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल और कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू के बीच है। दोनो प्रत्याशियों ने अपने-अपने जीत के दावे किए है। इस बीच चुनाव के आए एक्जिट पोल ने भाजपा खेमे में खुशियां भर दी है, लेकिन कांग्रेस की उम्मीदें टुटी नहीं है। कांग्रेस को अनुमान है कि 4 जून को एक्जिट पोल बदलेगा और कांग्रेस के पक्ष में परिणाम आएंगे। दुर्ग लोकसभा चुनाव में कुल 25 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया था। जिसमें कुल 15,40,260 मतदाताओं ने 7 मई को मतदान किया था। जिसमें पुरुष मतदाता 7,75,667 और महिला मतदाता की संख्या 7,64,573 थी। मतदान का कुल प्रतिशत 73.68 प्रतिशत रहा। दुर्ग लोकसभा में कुल वोटर की संख्या 20,90,414 है। इसी प्रकार दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पाटन विधानसभा में 81.98 प्रतिशत, दुर्ग ग्रामीण में 75.90 प्रतिशत, दुर्ग शहर में 69.03 प्रतिशत, भिलाई नगर में 64.32 प्रतिशत, वैशालीनगर में 67.91 प्रतिशत, अहिवारा में 75.18 प्रतिशत, साजा में 77.94 प्रतिशत, बेमेतरा में 76.83 प्रतिशत और नवागढ़ में 72.07 मतदान का प्रतिशत रहा।