सरयूपारिण महिला ब्राम्हण समाज ने मनाई भगवान परशुराम जन्मोत्सव
app-news
दुर्ग । सरयूपारिण महिला ब्राम्हण समाज द्वारा भगवान परशुराम की जन्मोत्सव पूरे श्रद्धा व आस्था के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समाज की अध्यक्ष अनिता पांडे की अध्यक्षता में सिविललाईन कसारीडीह स्थित मां सतरुपा शीतला मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान परशुराम जी की पूजा-अर्चना कर आरती की गई। तत्पश्चात श्रद्धालुओं को शरबत व प्रसाद बांटकर परशुराम जन्मोत्सव की खुशिया मनाई गई। इस अवसर पर महिला ब्राम्हण समाज की अध्यक्ष अनिता पांडे, शंकुतला चौबे, शीला चौबे, संगीता शर्मा, अर्पणा तिवारी,किरण मिश्रा, रानी उपाध्याय,मंजू दीवान, ममता तिवारी,भारती दीवान सुशीला तिवारी,सुषमा शर्मा, विन्देश्वरी दुबे के अलावा बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं मौजूद रही।