श्रीरामदेव बाबा भव्य जम्मा जागरण में पूरा समाज आया साथ
श्रीरामदेव बाबा भव्य जम्मा जागरण में पूरा समाज आया साथ
माहेश्वरी युवा मंडल के आयोजन का सभी ने लिया भरपूर आनंद
रायपुर, 9 अप्रैल। माहेश्वरी युवा मंडल ने बताया कि रामदेव बाबा का भव्य जम्मा जागरण का आयोजन माहेश्वरी भवन डुंडा में किया गया। जिसमे मुख्य जजमान श्री अभिषेक माहेश्वरी थे एवम सह जजमान में श्री नीलेश मूंधड़ा, श्री जयंत मोहता, श्री अनिल लखोटिया, श्री अमित राठी, श्री सुनील सुमीत डागा, श्री शिव सोमानी, श्री रोमिल राठी, श्री श्याम चांडक, श्री प्रिंस माहेश्वरी थे।
मंडल ने बताया कि श्री रामदेव बाबा के जम्मा जागरण में अपनी प्रस्तुति देने श्री देवेंद्र जी राठी (अमरावती) से अपनी पूरी टीम के साथ आए थे । जम्मा जागरण का आनंद लेने भारी संख्या में भक्तो ने शिरकत की , जम्मा के साथ प्रसादी की भी व्यवस्था की गई थी। सभी ने प्रसादी एवम जम्मा का पूरी रात भरपूर आनंद लिया और पूरा माहेश्वरी समाज एक साथ इस महोत्सव का साक्षी बना ।
मंडल ने बताया कि माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष संपत काबरा, युवा मंडल अध्यक्ष निलेश मुँदडा ,सचिव जयंत मोहता ने सभी को बधाई देते हुए इस अविस्मरणीय आयोजन मे शामिल होने पर धन्यवाद दिया । श्री रामदेव बाबा के जम्मा के पूजा की संपूर्ण तयारी श्रीमती स्नेहा कृष्णा लखोटिया, श्रीमती विद्या काबरा, श्रीमती खुशबू चांडक, श्रीमती भूमिका नथानी, श्रीमती किरण तापडिय़ा, श्रीमती विधि लाहोटी, श्रीमती जयति डागा, श्रीमती आशा राठी द्वारा की गई।
मंडल ने बताया कि श्री रामदेव बाबा के जम्मा जागरण में मुख्य रूप से श्री नारायण राठी, श्री सुरेश मुंधड़ा,श्री सम्पत काबरा, श्री अमृतलाल जी राठी ,श्री विजय लखोटिया , श्री सूरजभान जी मोहता , श्री गोपाल लाल राठी श्री मनोज राठी, श्री शैलेन्द्र माहेश्वरी, श्री नवरत्न माहेश्वरी, श्री ओम प्रकश नागोरी, श्री दीपक डागा , श्री संदीप मर्दा , श्री आलोक बागड़ी ,श्री विष्णु सारडा , श्श्री सुनील मोहता , श्री मयूर राठी ,श्री मनोज तापडिय़ा ,श्री हर्ष राठी, श्री कृष्णा लखोटिया , श्री अंशुल लखोटिया ,श्री सागर लखोटिया , श्री मितेश तापडिय़ा, श्री राज बागड़ी, श्री वरुण नथनी, श्री मारुति काबरा , श्री राकेश सोमानी , श्री प्रशांत मंत्री ,श्री सूरज लाहोटी, श्री जुगल मुंधड़ा, श्री गिरीश टावरी, श्री सुमीत मोहता, श्री निखिल डागा एवम भारी संख्या में भक्त लोग उपस्थित रहे।
माहेश्वरी युवा मंडल के आयोजन का सभी ने लिया भरपूर आनंद
रायपुर, 9 अप्रैल। माहेश्वरी युवा मंडल ने बताया कि रामदेव बाबा का भव्य जम्मा जागरण का आयोजन माहेश्वरी भवन डुंडा में किया गया। जिसमे मुख्य जजमान श्री अभिषेक माहेश्वरी थे एवम सह जजमान में श्री नीलेश मूंधड़ा, श्री जयंत मोहता, श्री अनिल लखोटिया, श्री अमित राठी, श्री सुनील सुमीत डागा, श्री शिव सोमानी, श्री रोमिल राठी, श्री श्याम चांडक, श्री प्रिंस माहेश्वरी थे।
मंडल ने बताया कि श्री रामदेव बाबा के जम्मा जागरण में अपनी प्रस्तुति देने श्री देवेंद्र जी राठी (अमरावती) से अपनी पूरी टीम के साथ आए थे । जम्मा जागरण का आनंद लेने भारी संख्या में भक्तो ने शिरकत की , जम्मा के साथ प्रसादी की भी व्यवस्था की गई थी। सभी ने प्रसादी एवम जम्मा का पूरी रात भरपूर आनंद लिया और पूरा माहेश्वरी समाज एक साथ इस महोत्सव का साक्षी बना ।
मंडल ने बताया कि माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष संपत काबरा, युवा मंडल अध्यक्ष निलेश मुँदडा ,सचिव जयंत मोहता ने सभी को बधाई देते हुए इस अविस्मरणीय आयोजन मे शामिल होने पर धन्यवाद दिया । श्री रामदेव बाबा के जम्मा के पूजा की संपूर्ण तयारी श्रीमती स्नेहा कृष्णा लखोटिया, श्रीमती विद्या काबरा, श्रीमती खुशबू चांडक, श्रीमती भूमिका नथानी, श्रीमती किरण तापडिय़ा, श्रीमती विधि लाहोटी, श्रीमती जयति डागा, श्रीमती आशा राठी द्वारा की गई।
मंडल ने बताया कि श्री रामदेव बाबा के जम्मा जागरण में मुख्य रूप से श्री नारायण राठी, श्री सुरेश मुंधड़ा,श्री सम्पत काबरा, श्री अमृतलाल जी राठी ,श्री विजय लखोटिया , श्री सूरजभान जी मोहता , श्री गोपाल लाल राठी श्री मनोज राठी, श्री शैलेन्द्र माहेश्वरी, श्री नवरत्न माहेश्वरी, श्री ओम प्रकश नागोरी, श्री दीपक डागा , श्री संदीप मर्दा , श्री आलोक बागड़ी ,श्री विष्णु सारडा , श्श्री सुनील मोहता , श्री मयूर राठी ,श्री मनोज तापडिय़ा ,श्री हर्ष राठी, श्री कृष्णा लखोटिया , श्री अंशुल लखोटिया ,श्री सागर लखोटिया , श्री मितेश तापडिय़ा, श्री राज बागड़ी, श्री वरुण नथनी, श्री मारुति काबरा , श्री राकेश सोमानी , श्री प्रशांत मंत्री ,श्री सूरज लाहोटी, श्री जुगल मुंधड़ा, श्री गिरीश टावरी, श्री सुमीत मोहता, श्री निखिल डागा एवम भारी संख्या में भक्त लोग उपस्थित रहे।