यूक्रेन युद्धः ख़ार्किएव में और आगे बढ़े रूसी सैनिक, क़स्बे पर क़ब्ज़ा किया

उत्तर-पूर्वी यूक्रेन के ख़ार्किएव क्षेत्र के गवर्नर का कहना है कि रूस के सैन्य बलों का कुछ दिशाओं में आगे बढ़ना जारी है. शुक्रवार को रूसी सैन्य बलों ने सीमा पार करके यूक्रेन के ख़ार्किएव क्षेत्र पर हमला बोला था. गवर्नर ओलेग साइनेगुवोफ़ का कहना है कि हालात बेहद जटिल बने हुए हैं. गवर्नर के मुताबिक़ वोवचांस्क नाम के क़स्बे में सिर्फ़ दो-तीन सौ लोग ही रह गए हैं. रूस के सैन्य बल इस क़स्बे पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. यूक्रेन यहां अधिक सुरक्षा बलों को भेजकर मुक़ाबला करने की कोशिश कर रहा है. यूक्रेन रूसी सेना को ख़ार्किएव शहर की तरफ़ आगे बढ़ने से रोकने के लिए जवाबी हमले कर रहा है. यूक्रेन का कहना है कि उसने रूसी सेना पर जवाबी हमले किए हैं, हालांकि रूस की सेना का कहना है कि उसने ऐसे कई हमलों को नाकाम कर दिया है. इसी बीच, रूस के नियंत्रण वाले पूर्वी लुहांस्क इलाक़े में शक्तिशाली विस्फोट हुआ है. यूक्रेन का कहना है कि सोरोकाइन इलाक़े में रूस के एक हथियार डीपो को निशाना बनाया गया है.(bbc.com/hindi)

यूक्रेन युद्धः ख़ार्किएव में और आगे बढ़े रूसी सैनिक, क़स्बे पर क़ब्ज़ा किया
उत्तर-पूर्वी यूक्रेन के ख़ार्किएव क्षेत्र के गवर्नर का कहना है कि रूस के सैन्य बलों का कुछ दिशाओं में आगे बढ़ना जारी है. शुक्रवार को रूसी सैन्य बलों ने सीमा पार करके यूक्रेन के ख़ार्किएव क्षेत्र पर हमला बोला था. गवर्नर ओलेग साइनेगुवोफ़ का कहना है कि हालात बेहद जटिल बने हुए हैं. गवर्नर के मुताबिक़ वोवचांस्क नाम के क़स्बे में सिर्फ़ दो-तीन सौ लोग ही रह गए हैं. रूस के सैन्य बल इस क़स्बे पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. यूक्रेन यहां अधिक सुरक्षा बलों को भेजकर मुक़ाबला करने की कोशिश कर रहा है. यूक्रेन रूसी सेना को ख़ार्किएव शहर की तरफ़ आगे बढ़ने से रोकने के लिए जवाबी हमले कर रहा है. यूक्रेन का कहना है कि उसने रूसी सेना पर जवाबी हमले किए हैं, हालांकि रूस की सेना का कहना है कि उसने ऐसे कई हमलों को नाकाम कर दिया है. इसी बीच, रूस के नियंत्रण वाले पूर्वी लुहांस्क इलाक़े में शक्तिशाली विस्फोट हुआ है. यूक्रेन का कहना है कि सोरोकाइन इलाक़े में रूस के एक हथियार डीपो को निशाना बनाया गया है.(bbc.com/hindi)