हजरत इमाम हुसैन की शहादत को किया याद

मुस्लिम तेली पंचायत ने बनाए भव्य ताजिये छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनंादगांव, 7 जुलाई। मोहर्रम के अवसर पर 10वीं तारीख को मुस्लिम तेली पंचायत द्वारा अपनी परंपरानुसार हजरत इमाम हुसैन और करबला के शहीदों की याद में ताजिये का निर्माण किया गया। हजरत इमाम हुसैन की याद में मुस्लिम तेली पंचायत द्वारा मोहर्रम के अवसर पर भव्य और कलात्मक ताजिये बनाए गए। हर वर्ष की तरह इस बार भी करबला के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने यह आयोजन संपन्न हुआ। पंचायत के संरक्षक इकरामुद्दीन सोलंकी ने बताया कि विगत चार वर्षों से मोहर्रम पर कोई जुलूस नहीं निकाला जा रहा है। परंपरा के अनुसार इस बार भी अटल सैय्यद बाबा की मजार से ताजिए लाकर दिग्विजय कॉलेज के सामने मंच पर रखे गए, जहां सभी धर्मों के लोगों ने जियारत कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

हजरत इमाम हुसैन की शहादत को किया याद
मुस्लिम तेली पंचायत ने बनाए भव्य ताजिये छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनंादगांव, 7 जुलाई। मोहर्रम के अवसर पर 10वीं तारीख को मुस्लिम तेली पंचायत द्वारा अपनी परंपरानुसार हजरत इमाम हुसैन और करबला के शहीदों की याद में ताजिये का निर्माण किया गया। हजरत इमाम हुसैन की याद में मुस्लिम तेली पंचायत द्वारा मोहर्रम के अवसर पर भव्य और कलात्मक ताजिये बनाए गए। हर वर्ष की तरह इस बार भी करबला के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने यह आयोजन संपन्न हुआ। पंचायत के संरक्षक इकरामुद्दीन सोलंकी ने बताया कि विगत चार वर्षों से मोहर्रम पर कोई जुलूस नहीं निकाला जा रहा है। परंपरा के अनुसार इस बार भी अटल सैय्यद बाबा की मजार से ताजिए लाकर दिग्विजय कॉलेज के सामने मंच पर रखे गए, जहां सभी धर्मों के लोगों ने जियारत कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।